Last Updated: Friday, May 23, 2014, 10:52
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: देश के मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गूंज फ्रांस में हो रहे कॉन फिल्म फेस्टिवल में भी सुनाई दे रही है। कॉन फिल्म फेस्टिवल में शिरकत कर रही रेड कारपेट के दौरान हिस्सा ले रही बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन ने मोदी की जमकर तारीफ की।
ऐश्वर्या ने मीडिया से बातचीत में लोकसभा चुनावों में मोदी की जीत पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, `मैं नरेंद्र मोदी की जीत से बहुत खुश हूं और उन्हें देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर देखने के लिए बेकरार हूं।` ऐश्वर्या को लगता है कि भारत मोदी के नेतृत्व में जरूर तरक्की करेगा। ऐश्वर्या ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत विकास की एक नई परिभाषा लिखेगा।
गौर हो कि ऐश्वर्या के ससुर यानी अमिताभ बच्चन भी नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात टूरिज्म को कई साल से प्रमोट कर रहे हैं। इसलिए ऐश्वर्या के मुंह से मोदी की तारीफ सुनकर किसी को हैरानी नहीं हुई।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Friday, May 23, 2014, 09:50