अक्षय की `इंट्स एंटरटेंमेंट` की कीमत 100 करोड़!

अक्षय की `इंट्स एंटरटेंमेंट` की कीमत 100 करोड़!

अक्षय की `इंट्स एंटरटेंमेंट` की कीमत 100 करोड़!ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म `इंट्स एंटरटेंमेंट` के राइट्स 100 करोड़ रूपए में बिक गए हैं। बॉलीवुड में इस बात की चर्चा है कि फिल्म के वर्ल्ड वाइड राइटस और सेटेलाइट राइट्स जयंती लाल गाडा ने खरीदे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यह इस साल की सबसे बड़ी डील है। फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी ने इस बात की पुष्टि की है।

गौर हो कि रमेश तौरानी निर्मित फिल्म `इट्स इंटरटेनमेंट` का निर्देशन डॉयलग राइटर की जोड़ी साजिद-फरहाद कर रहे हैं जो बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा तमन्ना भाटिया, मिथुन चक्रवर्ती, सोनू सूद, प्रकाश राज और जॉनी लीवर की भी मुख्य भूमिकाएं है।

अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म `इट्‍स एंटरटेनमेंट` में हिम्मतवाला गर्ल तमन्ना भाटिया के साथ सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करते नजर आएंगे। टिप्स कंपनी निर्मित और साजिद फरहाद निर्देशित फिल्म इट्‍स एंटरटेनमेंट में तमन्ना अपनी अदाओं का जादू अक्षय पर चलाती नजर आएंगी।

इट्‍स एंटरटेमेंट की कहानी एक ऐसे युवक की है जो भारत से किसी काम के सिलसिले में दक्षिण अफ्रीका चला जाता है। इस फिल्म में अक्षय के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, सोनू सूद, प्रकाश राज और कृष्णा अभिषेक की मुख्य भूमिका हैं। रोचक बात है कि इस फिल्म में अक्षय अपने करियर में पहली बार डॉग के साथ काम करने जा रहे हैं।

First Published: Thursday, January 16, 2014, 13:23

comments powered by Disqus