Last Updated: Tuesday, May 13, 2014, 21:54
अभिनेता अक्षय कुमार की अगली फिल्म का निर्देशन नीरज पांडेय करेंगे जिसका नाम ‘बेबी’ होगा। इसकी घोषणा आधिकारिक रूप से आज यहां सह निर्माता टी..सिरीज ने की। अक्षय कुमार के साथ अपनी दूसरी फिल्म में नीरज एक्शन..थ्रिलर का निर्देशन करेंगे जिसकी शूटिंग नेपाल, इंस्तांबुल (तुर्की) और अबू धाबी जैसे विदेशी स्थलों पर होगी।