Last Updated: Sunday, March 23, 2014, 13:57

मुंबई : `हाईवे` फिल्म में अभिनय कर चुकी अभिनेत्री आलिया भट्ट ने शनिवार को ट्विटर पेज पर आकर स्पष्ट किया कि उनके नाम पर फेसबुक पर बने सभी पेज फर्जी हैं। आलिया ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा कि मैं फेसबुक पर नहीं हूं। मेरे नाम पर चलाए जा रहे सभी पेज फर्जी हैं। कृपया उन्हें फॉलो न करें।
उनकी बड़ी बहन पूजा भट्ट ने भी आलिया के फर्जी फेसबुक पेज के बारे में उनके प्रशंसकों को संदेश दिया। पूजा ने लिखा कि कोई आलिया का फर्जी `सत्यापित पेज` चला रहा है, जिसमें अकाउंट संभालने के लिए आलिया के हवाले से एन.के. प्रोडक्शंस लिमिटेड को शुक्रिया कहा गया है। प्रशंसकों दिमाग लगाओ।
आलिया, सोनी राजदान और महेश भट्ट की बेटी हैं। इससे पहले दिन में, अभिनेत्री, फिल्मकार पूजा भट्ट ने राजीव मल्होत्रा नामक शख्स को उनका कास्टिंग एजेंट होने का स्वांग रचने और एक फेसबुक अकाउंट के जरिए महत्वाकांक्षी युवाओं को बहकाने पर फटकार लगाई थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 23, 2014, 13:57