Last Updated: Thursday, January 16, 2014, 21:45

लॉस एंजिलिस : फिल्मकार डेविड ओ रसेल की ‘अमेरिकन हसल’ तथा सांड्रा बुलाक अभिनीत ‘ग्रैविटी’ को इस बार के ऑस्कर में सबसे अधिक 10-10 नामांकन मिले हैं। यहां 86वें एकैडमी पुरस्कारों के लिए सर्वश्रेठ फिल्म की श्रेणी में इस बार नौ फिल्मों को नामांकन मिला है।
इसमें ‘ग्रैविटी’ और ‘अमेरिकन हसल’ के अलावा ‘द वोल्फ ऑफ वाल स्ट्रीट’, ‘कैप्टन फिलिप्स’, ‘डलास बायर्स क्लब’, ‘हर’, ‘फिलोमेना’, ‘नेकब्रास्का’ तथा ‘12 ईयर्स ए स्लेव’ को सर्वश्रेठ फिल्म की श्रेणी में नामांकन मिला है।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में ‘अमेरिकन हसल’ के लिए क्रिस्टियान बेल तथा ‘द वोल्फ ऑफ वाल स्ट्रीट’ के लिए लियोनाडरे डीकैप्रियो को नामांकित किया गया है। सर्वश्रेणी अभिनेत्री की श्रेणी में बुलाक को ‘हसल’ की अभिनेत्री एमी एडम्स से कड़ी टक्कर मिल सकती है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 16, 2014, 21:45