Last Updated: Friday, December 20, 2013, 20:40

मुंबई : आमिर खान की आज रिलीज हुई फिल्म ‘धूम 3’ को अमिताभ बच्चन ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली फिल्म बताया है। इस फिल्म में आमिर के साथ साथ कटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा की भी अहम भूमिकाएं है। आमिर ने फिल्म में एक चोर की भूमिका निभाई है।
अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक की फिल्म के बारे में ट्वीट किया कि यह मंत्रमुग्ध कर देने वाली फिल्म है। हां, अभी अभी धूम 3 देखकर आया हूं। इसके बारे में बताने के लिए अभी तक सही शब्द ढूंढ रहा हू। ‘धूम 3’ असाधारण फिल्म है। प्रीमियर शो देखने वाले फिल्मकार कुणाल कोहली ने कहा कि वह आज फिर फिल्म देखेंगे।
उन्होंने कहा कि अभी ‘धूम 3’ देखी थी, बेहतरीन। आज रात फिर इसे देखूंगा। फराह खान ने अभिषेक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अभिषेक को आज रिलीज होनी वाली उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं। अभिषेक ने भी ट्विटर पर कहा कि देवियों और सज्जनों, आज ‘धूम डे’ है। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 20, 2013, 20:40