Last Updated: Sunday, October 6, 2013, 00:11

नई दिल्ली : खुद को दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना की लिव-इन पार्टनर बताने वाली अनिता आडवाणी आज बिग बॉस के घर से बेदखल होने वाली तीसरी हस्ती बन गयीं। अनिता ने कहा कि बिग बॉस के घर में तीन हफ्ते तक रहने का उनका तजुर्बा अच्छा रहा पर उन्हें वक्त से पहले बाहर कर दिया गया।
बिग बॉस के घर से बेदखल होने के बाद अनिता ने कहा, इतने कम समय में मेरा तजुर्बा अच्छा रहा। पर मेरा मानना है कि मैं कुछ और दिनों तक वहां रह सकती थी। मुझे लगता है कि मैं इसलिए बाहर हो गयी क्योंकि मैं बिग बॉस के घर के अंदर की राजनीति और वहां के खेल में शामिल नहीं हो सकी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 6, 2013, 00:11