Last Updated: Saturday, May 31, 2014, 13:36

पणजी : गायक रेमो फर्नांडीस ने कहा है कि अनुराग कश्यप एक बेहतरीन फिल्म निर्देशक हैं। रेमो कश्यप की फिल्म ‘बॉम्बे वेल्वेट’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे हैं। 61 वर्षीय गायक रेमो ने कहा कि अनुराग ने उन्हें फिल्म के सेट पर सहज महसूस कराया। इस फिल्म में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा प्रमुख भूमिका में हैं।
उन्होंने कहा, ‘बॉम्बे वेलवेट’ अभिनय का मेरा पहला अनुभव है और यह जबरदस्त अनुभव है क्योंकि अनुराग कश्यप एक बेहतरीन निर्देशक हैं। एक अभिनेता को (खासतौर पर नए अभिनेता को) अच्छा तथा सरल सहज महसूस कराने के लिए सही मायनों में उनका तरीका दोस्ताना है। ‘बॉम्बे वेलवेट’ मुंबई के इतिहास के काले पक्ष को खंगालती है और बताती है कि कैसे प्यार, लालच, हिंसा और संगीत की पृष्ठभूमि में यह महानगर बन गई।
रेमो बड़े पर्दे पर छोटी मोटी भूमिकाएं कर चुके हैं। वह ज्ञान प्रकाश की पुस्तक ‘मुंबई फैब्लेस’ पर आधारित फिल्म में एक पुर्तगाली कुलीन की भूमिका निभा रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 31, 2014, 13:36