Last Updated: Wednesday, March 12, 2014, 11:31
ज़ी मीडिया ब्यूरो मुंबई : पहले गुत्थी बनकर वाहवाही लूटने के बाद कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अब अपने नए शो `मैड इन इंडिया` में `चुटकी` बनकर सबको गुदगुदा और हंसा रहे हैं। अब खबर है कि जल्द ही इस शो में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन नजर आ सकते हैं। हालांकि अभी अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई हैं। आपको बता दें कि इस शो में सेलिब्रिटी को बुलाकर उनका इंटरव्यू किया जाता हैं।
इस बात की चर्चा है कि प्रोडक्शन हाउस ने शो पर आने के लिए ऐश और अभिषेक से संपर्क किया है, लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। अगर ऐश और अभिषेक शो पर आने को राजी हो जाते हैं तो जल्द ही आप उन्हें `चुटकी` के साथ मस्ती करते देखेंगे। अब तक इस शो में बाबा रामदेव, गोविन्दा, करिश्मा, शिल्पा, हरमन सरीखी बड़ी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं। इस शो को `झलक दिखला जा` फेम एंकर एंड एक्टर मनीष पॉल होस्ट कर रहे हैं।
गौर हो कि सुनील ग्रोवर कपिल के शो `कॉमेडी नाइटस् विद कपिल` छोड़कर अपना नया शो `मैड इन इंडिया` लेकर आए हैं। लेकिन ये शो अब तक कपिल के शो जितना कामयाब नहीं हो पाया है। चुटकी बने सुनील इस शो को हिट करने की पूरी कोशिश में लगे हैं।
First Published: Wednesday, March 12, 2014, 11:31