‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए अमिताभ ने दी आवाज

‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए अमिताभ ने दी आवाज

‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए अमिताभ ने दी आवाजमुम्बई : महानायक अमिताभ बच्चन ने रिएलिटी टेलीविजन शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के पहले एपिसोड के लिए अपनी आवाज दी है।

सूत्रों ने बताया कि शो ‘खतरों के खिलाड़ी’.डर का ब्लाकबस्टर’ शनिवार रात से शुरू हो रहा है। अमिताभ बच्चन फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी को पेश करेंगे जो कि इस सीजन के होस्ट हैं।

अमिताभ ने रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म ‘बोल बच्चन’ में एक विशेष गीत किया था। इस रिएलिटी शो के पांचवां सीजन बहुत रोचक होने वाला है क्योंकि इसमें हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों में अभिनेत्री मुग्धा गोडसे, निकतिन धीर, रणवीर शौरी, कोरियोग्राफर अभिनेता सलमान यूसुफ खान, रजनीश दुग्गल, दयानंद शेट्टी, गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबिना, टेलीविजन अभिनेत्री पूजा गौड़, स्टंट वोमेन गीता टंडन, गौहर खान और कुशाल टंडन, करणवीर वोहरा और पत्नी तीजे सिद्धू, फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल एवं आईपीएल होस्ट रोशेल मारिया राव, माडल दिएना उप्पल और एजाज खान शामिल हैं।

शो इस बार दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में फिल्माया गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 22, 2014, 19:21

comments powered by Disqus