Last Updated: Saturday, February 1, 2014, 15:14
अभिनेत्री गौहर खान टेलीविजन कार्यक्रम `खतरों के खिलाड़ी 5` में अभिनेता कुशाल टंडन का साथ पाने से खुश हैं। वह हाल में टीवी रियलिटी शो `बिग बॉस साथ-7` में कुशाल संग अपनी नजदीकियों की वजह से चर्चाओं में आईं। कार्यक्रम में दोनों एक-दूसरे को टक्कर देंगे। गौहर अपने प्रेमी कुशाल के साथ समय बिताने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।