Last Updated: Saturday, May 31, 2014, 19:15
मुम्बई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन और अभिनेता आमिर खान अगले महीने प्रख्यात कलाकार दिलीप कुमार की जीवनी जारी करेंगे।
जीवनी ‘सब्सटांस एंड शैडो’ पिछले साल कुमार के 91 वें जन्मदिन पर जारी होनी थी लेकिन अब यह नौ जून को जारी होगी। उदय तारा नायर ने उनकी जीवनी लिखी है।
लेखक उदय तारा नायर इन बॉलीवुड अभिनेता के पारिवारिक मित्र भी हैं।
बच्चन और खान यह पुस्तक कुमार, उनकी पत्नी सायरा बानो, स्वर सामग्री लता मंगेशकर और नायर की उपस्थिति में जारी करेंगे।
दिलीप कुमार का जन्म मोहम्मद युसूफ खान के रूप में हुआ था लेकिन उन्होंने फिल्म का अपना नाम ‘दिलीप कुमार’ अपना लिया। छह दशक के अपने करियर के दौरान अभिनेता ने ‘मधुमति’, ‘देवदास’, ‘मुगल-ए-आजम’, ‘गंगा जमुना’, ‘राम और श्याम’, ‘कर्मा’ और कई अन्य शानदार फिल्में की।
कुमार को 1991 में पद्म भूषण तथा 1994 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 31, 2014, 19:15