‘Bigg Boss 7’: तनिषा मुखर्जी और अरमान कोहली के बिग बॉस में Naked होने का सच!-‘Bigg Boss 7’: Buzz about Tanishaa-Armaan being caught naked on camera untrue?

‘Bigg Boss 7’: तनिषा मुखर्जी और अरमान कोहली के बिग बॉस में Naked होने का सच!

‘Bigg Boss 7’: तनिषा मुखर्जी और अरमान कोहली के बिग बॉस में Naked होने का सच!ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: कुछ दिन पहले यह खबरें आई थी कि रियलिटी शो बिग बॉस सीजन सात के प्रतियोगी अरमान कोहली और तनिषा मुखर्जी कैमरे के सामने बिल्कुल नेकेड और आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए थे। अब यह कहा जा रहा है कि निर्माताओं ने इस खबर को सिरे से खारिज करते हुए बकवास करार दिया है। निर्माताओं के मुताबिक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

यह बात सभी जानते हैं कि शो में शिरकत कर रहे अरमान और तनिषा के बीच नजदीकियां है और दोनों एक दूसरे के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर रखते हैं। हालांकि उन दोनों ने इस बात को कभी नहीं कबूला है कि दोनों के बीच प्यार जैसी कोई चीज है लेकिन उनके हावभाव, बॉडी लैंग्वेज से यह बात जाहिर होती कि दोनों एक दूसरे को चाहते हैं लेकिन कैमरे के सामने इजहार करने से परहेज करते हैं।

शो के होस्ट सलमान खान ने एक बार बिग बॉस के एक एपिसोड में तनिषा को यह चेतावनी दी थी कि बिग बॉस में आप जो कुछ भी करते है उसपर 84 कैमरों की नजर है जो आपके हर गतिविधियों और हर पल को कैमरे में कैद करते है। गौर हो कि तनिषा एक बड़े बॉलीवुड घराने से ताल्लुक रखती है। वह काजोल की बहन है और अजय देवगन उनके जीजा है।

इस मसले पर अबतक चैनल से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन यह कहा जा रहा है कि हवा की तेजी से फैली यह खबर बकवास है।

First Published: Thursday, November 21, 2013, 13:50

comments powered by Disqus