Last Updated: Thursday, November 28, 2013, 13:19
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-7 में प्रतियोगियों का धमाल और बिंदास तड़का जारी है। इस बीच एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक इस शो में शिरकत कर रही तनीषा मुखर्जी सबसे ज्यादा मेहनताना लेनेवाली प्रतियोगी है। अखबार के मुताबिक तनीषा को एक हफ्ते के 7.7 लाख रुपये मिलते हैं। जबकि गौहर खान दूसरी सबसे ज्यादा पैसे लेनेवाली प्रतियोगी है। गौहर खान को एक हफ्ते के 6 लाख रुपये मिलते हैं। यानी अरमान कोहली और कुशाल टंडन इस मामले में अपनी तथा-कथित प्रेमिकाओं से पीछे है।
इस शो से बाहर हो चुकी स्वीडिश अदाकारा एली अवराम एक हफ्ते के 75,000 से एक लाख रुपये ले रही थी जबकि सोफिया हयात का मेहनताना एक हफ्ते का 1.5 लाख रुपये हैं।
गौर हो कि रिएलिटी शो `बिग बॉस-साथ 7` में इस समय गौहर खान, कुशाल टंडन, तनिशा मुखर्जी, अरमान, संग्राम, एंडी, काम्या पंजाबी, एजाज खान और सोफिया हयात बचे हैं।
First Published: Thursday, November 28, 2013, 08:55