Last Updated: Sunday, October 27, 2013, 17:15
रिएलिटी टीवी शो `बिग बॉस 7` की मेजबानी कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने गुस्से में आकर कहा कि शो का यह संस्करण उनके लिए अंतिम होगा। इससके बाद वह इस शो की मेजबानी नहीं करेंगे। सलमान ने शो के एक प्रतिभागी टीवी अभिनेता कुशाल टंडन द्वारा अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी के साथ दुर्व्यवहार और बदतमिजियों से परेशान होकर यह चेतावनी दी।