Last Updated: Wednesday, December 18, 2013, 12:42
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: बिग बॉस के प्रतियोगी अरमान कोहली की गिरफ्तारी का मसला मीडिया में छाया रहा। अरमान सोफिया हयात की शिकायत के बाद गिरफ्तार किए गए और कुछ घंटे बाद उन्हें जमानत भी मिल गई जिसके बाद वह बिग बॉस के घर में फिर वापस पहुंच गए। इस गिरफ्तारी से जहां उनके फैंस दुखी हुए वही सलमान खान भी इस घटना को लेकर आहत हुए और उन्होंने इस घटनाक्रम पर पूरी नजर बनाए रखी और अरमान के साथ सहानुभूति दर्शाया।
अरमान की गिरफ्तारी के बाद बिग बॉस सीजन सात के प्रस्तोता सलमान खान ने अरमान के साथ बराबर संपर्क बनाए रखा। इस बात को उन्होंने सुनिश्चित किया कि अरमान गिरफ्तारी के बाद बिल्कुल ठीक हो, उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो।
खबरों के मुताबिक जब अरमान गिरफ्तार हुए तब सलमान ने उन्हें रिलैक्स होकर रहने और अपना गुस्सा थूंकने को कहा। उन्होंने अरमान को सलाह दी कि इस मामले में वह जरूरी कानूनी सलाह भी ले। उन्होंने अरमान से जल्द शो में वापस आने की बात भी कही।
गौरतलब है कि बिग बॉस के शो से बाहर होने के बाद सोफिया हयात ने अरमान कोहली के खिलाफ मार-पीट का केस दर्ज कराया था। सोफिया का आरोप था कि अरमान ने `बिग बॉस` के घर में उनसे मार-पीट की थी। बाद में घटना का विडियो फुटेज पुलिस को मिल गया था। इसके बाद लोनावला पुलिस ने अरमान को गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई और उनकी `बिग बॉस` के घर में वापसी हो गई।
First Published: Wednesday, December 18, 2013, 11:29