Last Updated: Saturday, December 21, 2013, 21:38

मुंबई : ब्रिटिश अभिनेत्री-गायिका सोफिया हयात रियलिटी शो `बिग बॉस साथ-7` में अभिनेता अरमान कोहली के दोबारा दाखिल होने से हक्की-बक्की हैं। उनका कहना है कि वह उन्हें शो में दोबारा जाता देख दंग हैं। अरमान को `बिग बॉस` के घर में सोफिया पर हिंसक हमला करने के आरोप में सोमवार रात गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, वह मंगलवार को कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शो में दोबारा लौट आए हैं।
सोफिया ने बताया, अरमान को जिस तरह जमानत मिली और जैसे वह `बिग बॉस` में लौटे उससे मैं सकते में हूं। मैं हैरान हूं। मैं आपको यकीन दिलाती हूं कि हार नहीं मानने वाली हूं और इसके खिलाफ लड़ूंगी।
वहीं, अरमान के पिता का कहना है कि सोफिया यह सब प्रचार के लिए कर रही हैं। जबकि सोफिया ने कहा, मुझे इस प्रचार की क्या जरूरत है? मुझे इन सब चीजों की जरूरत नहीं। मेरा करियर बेहद सफल है। मुझे किसी प्रचार की जरूरत नहीं। मैं सिर्फ हिंसा के खिलाफ लड़ रही हूं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 21, 2013, 21:38