Last Updated: Tuesday, December 10, 2013, 12:07
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: सलमान खान और माधुरी दीक्षित ने बिग बॉस-7 के सेट पर रविवार को एक बाद फिर धमाल मचा दिया। उन्होंने जब `हम आपके हैं कौन` के गाने अपनी प्रस्तुति दी तो दर्शकों को खूब पसंद आया। दोनों की कैमिस्ट्री कमाल की थी। फिल्म के गाने दीदी तेरा देवर दीवाना... पर सलमान और माधुरी का डांस देखकर दर्शक भी हैरान गए। माधुरी दीक्षित अपनी अपकमिंग फिल्म `डेढ़ इश्किया` का प्रमोशन करने रियलिटी शो बिग बॉस के घर पहुंची थी। इस दौरान सलमान, माधुरी ने दीदी तेरा देवर दीवाना... गाने पर डांस किया। पिंक कलर की साड़ी में माधुरी बहुत ही दिलकश लग रही थी।
माधुरी दीक्षित और सलमान खान दो ऐसे सितारे हैं जिन्हें साल 1994 में रुपहले पर्दे पर फिल्म 'हम आपके है कौन' से आग लगा दी थी। अपने सादगी और मासूम मोहब्बत के जरिए माधुरी-सलमान पर्दे की हिट जोड़ी बन गये थे। दोनों के प्यार की कशिश इस हद तक की थी कि लोगों को लगने लगा था कि रीयल लाइफ में भी दोनों को एक हो जाना चाहिए लेकिन ग्लैमरस औऱ खूबसूरत माधुरी रीयल लाइफ में बहुत ही रिजर्व रहती हैं इसलिए वह सलमान के मोहपाश में नहीं फंस पायीं और मिस्टर नेने की पत्नी बन गयीं। हालांकि सलमान ने उन्हें पटाने की काफी कोशिश की.. यह बात खुद सलमान ने बिग बॉस 7 के मंच पर माधुरी से कही, जहां वह अपनी आने वाली फिल्म 'डे़ढ़ इश्किया' का प्रमोशन करने आयी थीं।
शो में माधुरी ने दमदार एंट्री मारी। उसके साथ हुमा कुरैशी भी नजर आई। फिल्म फरवरी 2014 में रिलीज होगी। विशाल भारद्वाज के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 2010 में रिलीज हुई `इश्किया` सीक्वल है। फिल्म का डायरेक्टर अभिषेक चौबे हैं। इस फिल्म में माधुरी, नासिरूद्दीन शाह, हुमा कुरैशी और अरशद वारसी लीड रोल में हैं।
First Published: Tuesday, December 10, 2013, 11:53