बिग बॉस-7: तनीषा ने अरमान को किया प्रपोज!-‘Bigg Boss 7’: When Tanishaa Mukerji proposed Armaan Kohli

बिग बॉस-7: तनीषा ने अरमान को किया प्रपोज!

बिग बॉस-7: तनीषा ने अरमान को किया प्रपोज!ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: बिग बॉस में रोज नए धमाल जारी है और इस बीच सबसे चर्चा में जो जोड़ी इस वक्त है वह है अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी की जोड़ी। बिग बॉस रियलिटी शो के प्रतियोगी भी यह बात मान चुके हैं अरमान और तनीषा के बीच मोहब्बत है। बिग बॉस में सोफिया हयात सहित कई प्रतियोगी यह आरोप लगाते रहे हैं कि तनीषा वही करती है जो अरमान चाहते हैं।

अब हम बताते हैं आपको बिग बॉस का वह पल जब तनिषा ने अरमान को इशारों इशारों में कहा कि वह उन्हें प्यार करती है। यह बात भले ही अप्रत्यक्ष रुप में कही गई लेकिन परवान चढ़ते रिश्ते के बीच मुहर लगाने के लिए काफी है।

दरअसल जब एजाज खान की वाइल्ड कार्ड एंट्री बिग बॉस में हुई थी तो उस वक्त अरमान को ऐसा लग रहा था कि तनिषा एजाज के साथ नजदीक होती जा रही है। इसपर उन्होंने तनिषा से अपनी नाखुशी जताई। तनीषा ने अरमान का अपसेट मूड देखकर एजाज से दूरी बनाए रखने में ही भलाई समझी। इसके बाद एक एपिसोड में तनिषा को अप्रत्यक्ष रुप में अरमान को प्रपोज करते देखा गया। फिर जब अरमान ने उनसे पूछा कि वह उनसे कितना प्रतिशत प्यार करती है। तब तनीषा शर्मा गई और कुछ भी नहीं बोल पाई। उनका चेहरा सुर्ख हो उठा। बिग बॉस में इन दोनों की नजदीकियों हमेशा चर्चा का विषय रही है।

गौर हो कि इससे पहले जो जोड़ी चर्चा में थी वह थी कुशाल टंडन और गौहर खान की। लेकिन अब कुशाल घर से बेघर हो गए है लिहाजा अब गौहर के पास सिर्फ उनकी यादें बची है। गौहर कई बार यह बात कह चुकी है कि कुशाल को घर में लाया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने ऐसी बड़ी गलती नहीं की थी।

First Published: Wednesday, November 20, 2013, 09:38

comments powered by Disqus