सलमान खान बिग बॉस का सीजन-8 होस्ट नहीं करेंगे!

सलमान खान बिग बॉस का सीजन-8 होस्ट नहीं करेंगे!

सलमान खान बिग बॉस का सीजन-8 होस्ट नहीं करेंगे!ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन सात के खत्म होने में अब सिर्फ एक हफ्ता बचा है लेकिन एक बार फिर इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि सलमान खान बिग बॉस सीजन आठ को होस्ट करेंगे या नहीं। खुद सलमान खान ने हाल ही में एक एपिसोड में यह कहा कि वह बिग बॉस का अगला सीजन हो सकता है होस्ट नहीं करे। सलमान को यह कहते हुए सुना गया कि वह बिग बॉस के अगले सीजन का हिस्सा नहीं बनेंगे।

दरअसल रविवार के एपिसोड में परिणिति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म हंसी तो फंसी के प्रमोशन के लिए शो में आए थे। परिणिति ने सलमान से कहा कि वह उनकी बड़ी फैन है और वह अपनी अगली फिल्म का प्रमोशन करने भी बिग बॉस में आएगी। सलमान ने यह सुनकर कहा कि हो सकता है कि उस वक्त शो कोई और होस्ट कर रहा हो और मेरी जगह कोई और हो। सलमान ने ऐसा कहकर एक बार फिर इस कवायद को आग दे दी है कि वह क्या बिग बॉस छोड़ रहे है।

सलमान खान अगले सीजन में होंगे या नहीं यह तो आनेवाला वक्त ही बताएगा लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि सलमान इस शो की जान है जो इसके चौथे सीजन से लगातार करते चले आ रहे हैं। सलमान ने इससे पहले भी शो के दौरान मजाक में कहा था कि अगले सीजन का हिस्सा मैं बन भी सकता हूं और नहीं भी।

First Published: Monday, December 23, 2013, 09:11

comments powered by Disqus