‘राम लीला’ के लिए तैयारी नहीं करना सबसे बड़ी सीख थी: दीपिका

‘राम लीला’ के लिए तैयारी नहीं करना सबसे बड़ी सीख थी: दीपिका

‘राम लीला’ के लिए तैयारी नहीं करना सबसे बड़ी सीख थी: दीपिकामुंबई : अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘राम लीला’ के लिए बहुत तैयारियां नहीं की थी और वह निर्देशक के अनुसार अपने को ढालने के लिए तैयार थीं। दीपिका ने कहा, मैं समझती हूं कि इस फिल्म से मेरी सबसे बड़ी सीख यह थी कि तैयारी नहीं की जाए, क्योंकि वह उनके (भंसाली) फिल्म बनाने का तरीका है। अच्छा होगा कि आप उन्हें आपको ढालने का मौका दें। मैं दृश्यों के लिए कभी ज्यादा तैयारियां नहीं करती। यह स्वाभाविक होनी चाहिए। लेकिन आपको कुछ हद तक तैयार होना चाहिए। दो तीन दिनों बाद मैंने महसूस किया कि यह तैयारियां उनके साथ काम नहीं करेंगी। वह कल यहां स्टारवीक पत्रिका के एक कार्यक्रम में बोल रही थीं। उन्होंने कहा, जब आप उनके साथ काम करते हैं तो हर दिन एक नया दिन होता है। इस फिल्म में दीपिका ने रणवीर सिंह के साथ काम किया है और स्क्रीन पर उनकी जोड़ी ने लोगों को काफी आकषिर्त किया है। ‘ राम लीला’ में दीपिका ने एक गुजराती लड़की की भूमिका की है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 6, 2013, 21:23

comments powered by Disqus