Last Updated: Wednesday, February 19, 2014, 18:35

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु ने अंतत: पुष्टि कर दी है कि वह और अभिनेता हरमन बावेजा डेटिंग कर रहे हैं। 35 वर्षीय अभिनेत्री पहले मॉडल अभिनेता डीनो मारिया और अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ भी डेटिंग कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि हरमन (33) के साथ संबंधों को लेकर वह काफी खुश हैं।
बिपाशा ने आज ट्विट किया, हां, हरमन और मैं अब युगल हैं। अंतत: मुझे एक ऐसा व्यक्ति मिला जो मुझसे ज्यादा अच्छा आदमी है । भाग्यशाली। इससे पहले हरमन ने भी पुष्टि की थी कि वह बिपाशा के साथ डेटिंग कर रहे हैं लेकिन बिपाशा तब संबंधों से संबंधित सवालों को मुस्कुरा कर टाल जाती थीं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 19, 2014, 18:35