Last Updated: Sunday, December 1, 2013, 13:24

मैक्सिको : अभिनेता चार्ली शीन का वयस्क फिल्मों की नायिकाओं के साथ डेटिंग करना नई बात नहीं है। अब शीन कथित तौर पर पोर्न हस्ती ब्रिट रोजी के साथ डेटिंग कर रहे हैं। उन्हें एक होटल के छज्जो पर चुंबन करते हुए देखा गया। दोनों को चुंबन करते हुए देखने के बाद शीन और रोजी के बीच रूमानियत की कयासबाजी शुरू हो गई हैं। यहां तक कि शीन ने थैंक्सगिविंग के मौके पर मैक्सिको के केबो सैन लुकस में रोजी के साथ ली गई तस्वीर भी साझा की है।
शीन ने तस्वीर का शीर्षक लिखा है, `अब तक की सबसे अच्छी थैंक्सगिविंग।` वेबसाइट फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, बाद में रोजी ने भी ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की और लिखा है, `अंतत: अपने प्यार के साथ केबो में। एक खूबसूरत दिन का खूबसूरत अंत।` (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 1, 2013, 13:24