Last Updated: Monday, September 3, 2012, 11:45
हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले अभिनेता चार्ली शीन का कहना है कि ‘स्पाइडरमैन’ फिल्म में टॉबी मैग्वायर और एंड्रयू गारफील्ड से पहले वह मुख्य किरदार निभाने वाले थे। कॉन्टेक्टम्यूजिक की खबर के अनुसार शीन ने कहा कि उन्होंने ही इसके निर्माताओं को फिल्म निर्माण का आइडिया दिया था।