Last Updated: Sunday, November 17, 2013, 12:25

गुड़गांव : बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह चाहती हैं कि देश के राजनेता विशेषकर युवा नेता पारंपरिक कपड़े छोड़कर आम कपड़े पहनें। चित्रांगदा ने कहा, हमारे देश के युवा नेताओं को आम कपड़े पहनने शुरू कर देने चाहिए। मुझे लगता है कि वह समय आ गया है जब उन्हें पारंपरिक कुर्ता पायजामे की बजाय जींस और टी-शर्ट पहननी शुरू कर देनी चाहिए। 37 वर्षीय अभिनेत्री ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय कारपोरेट मामलों के मंत्री सचिन पायलट को सबसे स्टाइलिश राजनेता बताया।
ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर के लिए राजधानी आयी चित्रांगदा ने दोनों नेताओं के बारे में कहा, मुझे लगता है कि वह हमेशा बहुत अच्छे कपड़े पहनते हैं। ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसीं’ फिल्म की अभिनेत्री ने फैशन टूर में डिजाइनर जेजे वलाया के लिए रैंप वॉक किया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 17, 2013, 12:22