Last Updated: Wednesday, January 15, 2014, 14:08

कोलकाता : एक फिल्मकार के रूप में निर्देशक नीरज पांडे हमेशा ही ‘आम आदमी’ की समस्याओं को दृढ़ता से उठाते रहे हैं। फिल्म ‘अ वेडनेसडे’ के निर्देशक का कहना है कि वे आम आदमी से अपना जुड़ाव महसूस करते हैं। नीरज ने कहा, एक फिल्मकार के रूप में कोई भी आम आदमी के संघर्ष को दिखाने की कोशिश से पीछे नहीं हट सकता। आप सभी को जीवन में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। एक शहर में आतंकवाद की समस्या से लेकर राशन की समस्या तक का सामना करना पड़ता है। नीरज ने बताया कि किस तरह से नसीर अभिनीत फिल्म ‘अ वेडनेसडे’ बनी और उसने एक आम आदमी की समस्या को उठाया, जिसने काफी सफलता भी हासिल की।
नीरज ने कहा कि दरअसल लोगों की हर दिन की कहानी के प्रति मेरा विशेष लगाव है। ये मुझे कहानी और पटकथा को आगे बढ़ाने में मदद करता है। नीरज अपनी फिल्म ‘स्पेशल 26’ को ‘अ वेडनेसडे’ की अगली कड़ी बताते हैं। इस थ्रिलर फिल्म में अक्षय कुमार ने अभिनय किया था। उन्होंने तुरंत कहा, फिल्म ‘स्पेशल 26’ भी एक आम आदमी की कहानी बयां करती है। नीरज की अगली फिल्म ‘टोटल स्यापा’ है यह फिल्म एक प्रेम कहानी जो मार्च में रिलीज होने वाली है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 15, 2014, 14:08