‘राम-लीला’ प्रदर्शित कर रहे थियेटरों में तोडफोड़, हंगामा

‘राम-लीला’ प्रदर्शित कर रहे थियेटरों में तोडफोड़, हंगामा

‘राम-लीला’ प्रदर्शित कर रहे थियेटरों में तोडफोड़, हंगामा  ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

अलीगढ़/कानपुर : पुलिस की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के दावे को धता बताते हुए सोमवार को कथित रूप से बजरंग दल और केसरिया वाहिनी से जुड़े कुछ लोग विवादास्पद फिल्म ‘राम-लीला’ का प्रदर्शन कर रहे एक सिनेमाघर में तोड़फोड़ की।
उधर, कानपुर में फिल्म ‘राम-लीला’ के प्रदर्शन के विरोध में आज यहां कथित हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक सिनेमाघर के बाहर प्रदर्शन किया।

मीनाक्षी सिनेमा हाल के प्रबंधक ने बताया कि व्यापक सुरक्षा जांच के बावजूद कुछ अराजक तत्व हाल में घुस आये और कुछ कुर्सियों को आग लगा दी। उन्होंने बताया कि आग लगाने के लिए अराजक तत्वों ने किसी ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल किया और आगजनी की घटना से दर्शकों में आतंक फैल गया। मगर उन्होंने कर्मचारियों की मदद से आग बुझा दी, जिससे लोग घायल होने से बच गये। दर्शकों ने पुलिस की कथित लापरवाही के विरोध में प्रदर्शन और नारेबाजी भी की। बहरहाल थोड़ी व्यवधान के बाद फिल्म का प्रदर्शन फिर शुरू हो गया।

रविवार को भी रामलीला पर प्रदर्शन करने वाले दो सिनेमा घरों में इसके विरोधियों ने तोडफोड की थी और उस संबंध में लगभग डेढ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मगर अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। दोनों सिनेमाघरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

वहीं, कानपुर में फिल्म ‘राम-लीला’ के प्रदर्शन के विरोध में आज यहां कथित हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक सिनेमाघर के बाहर प्रदर्शन किया। बाबूपुरवा पुलिस स्टेशन के सर्किल आफिसर डीएसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि आज हिन्दूवादी संगठन का कार्यकर्ता होने का दावा करने वाले करीब एक दर्जन लोग जूही स्थित श्याम पैलेस सिनेमा हाल पर पहुंचे और वहां उन्होंने सिनेमा हाल के बाहर रामलीला के कुछ पोस्टर फाड़े और कुछ पोस्टरों पर कालिख पोती और फिल्म के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन भी किया।

इसको देखते हुये सिनेमा हाल के मैनेजर ने कुछ देर के लिये फिल्म का शो बंद किया और पुलिस को सूचित कर दिया लेकिन उससे पहले ही हंगामा कर रहे लोग वहां से चले गये। त्रिपाठी ने बताया कि सिनेमा हाल के अंदर कोई किसी भी तरह का नुकसान नही हुआ और तीन से छह बजे का शो चल रहा है। सिनेमा हाल के बाहर पुलिस तैनात कर दी गयी। इस बारे में विश्व हिन्दू परिषद के महामंत्री अवध बिहारी मिश्र ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम है कि सिनेमा हाल के बाहर प्रदर्शन करने वाले किस संगठन के कार्यकर्ता थे। लेकिन जिन लोगों ने भी यह काम किया वह अच्छा किया क्योंकि अगर कोई फिल्म किसी समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है तो उसका विरोध करना सही है। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर किसी भी फिल्म को इस तरह भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

First Published: Tuesday, November 19, 2013, 19:43

comments powered by Disqus