स्वर्ण मंदिर में दीपिका ने कहा-लगता है कि ईश्वर मेरे आसपास है

स्वर्ण मंदिर में दीपिका ने कहा-लगता है कि ईश्वर मेरे आसपास है

स्वर्ण मंदिर में दीपिका ने कहा-लगता है कि ईश्वर मेरे आसपास हैअमृतसर : अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने मंगलवार को स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका।

पंजाब पुलिस के एडीसीपी परमपाल सिंह ने कहा कि उजला सलवार..सूट पहने 28 वर्षीय अभिनेत्री ने मंदिर के अंदर प्रार्थना की और एक हजार रुपए दान दिया। सिंह मंदिर के अंदर पादुकोण के साथ थे।

‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की अभिनेत्री ने मंदिर परिसर के अंदर एक घंटे से ज्यादा वक्त बिताया।

स्वर्ण मंदिर से जाते वक्त पादुकोण ने सिंह से कहा, ‘मैं इस जगह को छोड़ना नहीं चाहती और लगता है कि भगवान मेरे आसपास हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 11, 2014, 23:26

comments powered by Disqus