Last Updated: Monday, November 18, 2013, 20:00
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : कमाई के लिहाज से बॉलीवुड की फिल्मों ने इस साल अब तक अच्छा कारोबार किया है। छह फिल्में अब तक 100 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो गई हैं। सबसे ज्यादा कमाई ‘कृश-3’ ने की है। ‘कृश-3’ ने 231.4 करोड़ रुपए की कमाई की है। ‘कृश-3’ के बाद कमाई करने वाली फिल्में ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘ग्रैंड मस्ती’ और ‘रेस-2’ हैं।
सफलता के लिहाज से यह साल अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के लिए काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने लगातार तीन सफल फिल्में दी हैं। दीपिका की फिल्म रेस-2 ने 100 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की थी, इसके बाद उनकी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस ने 226 करोड़ की कमाई की थी और अब रामलीला भी हिट हो गई है।
संजय लीला भंसाली की ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’भी अच्छा कारोबार कर रही है। यह फिल्म अपने रिलीज के बाद से अब तक 52 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। दीपिका की अगली फिल्म ‘हैपी न्यू इअर है’। इस फिल्म की शूटिंग दुबई में की जा रही है।
First Published: Monday, November 18, 2013, 20:00