Last Updated: Tuesday, December 24, 2013, 07:59
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: फिल्म धूम-3 बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। यह फिल्म सिर्फ तीन दिनों में 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी है। इस फिल्म ने अपने पहले दिन 36 करोड़ रूपये का शानदार व्यापार कर नया कीर्तिमान बनाया था। अबतक यह फिल्म कुल मिलाकर 107.61 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। इसके पहले यह रिकार्ड शाहरूख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के नाम था जिसने पहले दिन 33 करोड़ रूपये की कमाई की थी।
वर्ष 2013 में प्रदर्शित फिल्म रेस 2, आशिकी 2, ये जवानी है दीवानी ,भाग मिल्खा भाग, चेन्नई एकसप्रेस, ग्रैंडमस्ती, क्रिश 3 और गोलियों की रासलीला रामलीला इसके पूर्व 100 करोड़ रुपये के कलब में शामिल हुई है।
विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी फिल्म धूम 3 में आमिर खान के अलावा अभिषेक बच्चन ,कैटरीना कैफ और उदय चोपड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका है। धूम-3 20 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इसके बारे में फिल्म समीक्षकों ने रिलीज से पहले 300 करोड़ रुपये कमाने का अनुमान जताया है।
First Published: Monday, December 23, 2013, 16:31