धूम-3 का धमाल जारी, 5 दिन में 233.57 करोड़

धूम-3 का धमाल जारी, 5 दिन में 233.57 करोड़

धूम-3 का धमाल जारी, 5 दिन में 233.57 करोड़ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म धूम-3 बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त धूम मचा रही है। फिल्म ने सिर्फ 5 दिन में 233.57 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। धूम -3 ने 5 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 149.46 करोड़ का कारोबार करते हुए कुल मिलाकर 233.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। धूम ने शुक्रवार से मंगलवार तक भारत में 149.46 करोड़ , ओवरसीज में 84.11 करोड़ का बिजनेस किया है जो कुल मिलाकर 233.57 करोड़ रुपये होता है। फिल्म समीक्षकों का दावा है कि इसी हफ्ते यह फिल्म 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी जो कि बॉक्स ऑफिस पर अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड होगा।

उल्लेखनीय है कि फिल्म ने पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए 36 करोड़ का बिजनेस किया था और फिल्म महज 3 दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई। यशराज बैनर तले निर्मित फिल्म धूम सीरिज का तीसरा सीक्वल है। इस फिल्म में आमिर ने नेगेटिव किरदार अदा किया है। इसमें आमिर के अलावा कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा भी है।

First Published: Friday, December 27, 2013, 10:12

comments powered by Disqus