धूम-3 की टीम ने अभिषेक बच्चन से मांगी माफी?

धूम-3 की टीम ने अभिषेक बच्चन से मांगी माफी?

धूम-3 की टीम ने अभिषेक बच्चन से मांगी माफी?ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: खबर है कि फिल्म धूम-3 की टीम ने इस फिल्म के अदाकार अभिषेक बच्चन से माफी मांगी है। एक टेबलॉयड के हवाले से कहा जा रहा है कि धूम-3 के प्रमोशन के दौरान अभिषेक बच्चन को नजरअंदाज किया गया और आमिर हर इवेंट के दौरान अभिषेक पर भारी रहे। खबर के मुताबिक धूम-3 के प्रमोशनल इवेंट के दौरान आमिर छाए रहे और अभिषेक को इस दौरान कुछ खास करने का मौका नहीं मिल पाया।

कहा जा रहा है कि इन्हीं बातों के मद्देनजर धूम-3 के निर्माता आदित्य चोपड़ा और फिल्म की टीम ने अभिषेक के घर जाकर उनसे माफी मांगी है। खबर है कि जब इस फिल्म के लुक को लॉन्च किया गया तब पूरी तरह से आमिर खान इवेंट के दौरान छाए रहे जबकि अभिषेक बच्चन वहां मौजूद थे। लेकिन पत्रकारों से बातचीत सिर्फ आमिर ही करते रहे। अभिषेक को उंगली में चोट लगी थी इसलिए वह ज्यादा बोलने से बचते रहे।

खबरों के मुताबिक जब धूम-3 के गाने का प्रमोशनल इवेंट हुआ तब इस दौरान सिर्फ कैटरीना कैफ और आमिर को तवज्जो दी गई और सिर्फ उन्हें ही बुलाया गया। हालांकि अभिषेक उस वक्त मुंबई में ही मौजूद थे लेकिन उन्हें इस इवेंट के बारे में जानकारी ही नहीं थी। क्योंकि धूम-3 की टीम ने उन्हें बुलाया ही नहीं था।





First Published: Wednesday, December 11, 2013, 15:48

comments powered by Disqus