Last Updated: Wednesday, January 8, 2014, 00:37

नई दिल्ली : यश राज फिल्मस ने दावा किया कि उनकी नयी रिलीज ‘धूम 3’ दुनिया भर में 500 करोड़ रूपए की कमाई करने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गई है । आमिर खान, कटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा स्टारर इस फिल्म ने भारत में 351.29 करोड़ रूपए की जबकि विदेशों में 150.06 करोड़ रूपए की कमायी की है । इस फिल्म के निर्माता है आदित्य चोपड़ा और निर्देशन किया है विजय कृष्णा आचार्य ने ।
गौर हो कि इस फिल्म ने पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए 36 करोड़ का बिजनेस किया था और फिल्म महज 3 दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई। यशराज बैनर तले निर्मित फिल्म धूम सीरिज का तीसरा सीक्वल है। इस फिल्म में आमिर खान ने निगेटिव किरदार अदा किया है। इसमें आमिर के अलावा कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा भी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 7, 2014, 22:29