‘लुटेरा’ के नामांकित नहीं होने से निराश हूं: रणवीर सिंह

‘लुटेरा’ के नामांकित नहीं होने से निराश हूं: रणवीर सिंह

‘लुटेरा’ के नामांकित नहीं होने से निराश हूं: रणवीर सिंहमुंबई : अभिनेता रणवीर सिंह ने इस बात पर निराशा जताई है कि उनकी फिल्म ‘लुटेरा’ को अधिकतर पुरस्कार समारोहों में नामांकित नहीं किया गया। लेखक ओ हेनरी की लघुकथा ‘द लास्ट लीफ’ पर आधारित विक्रमादित्य मोटवानी की इस फिल्म को रिलीज के बाद मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी।

रणवीर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ‘लुटेरा’ असफल फिल्म थी। निर्माताओं ने इससे काफी धन कमाया था और यह एक अच्छी फिल्म है। यह पिछले वर्ष रिलीज हुई सभी फिल्मों से तकनीकी आधार पर सबसे अच्छी फिल्म थी। मुझे लगता है कि विक्रमादित्य निर्देशन के वर्ग में नामांकन के हकदार थे।

बहरहाल, रणवीर ने इस बात पर खुशी व्यक्त की कि फिल्म में उनकी सह-अभिनेत्री सोनाक्षी को स्क्रीन अवार्डस में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के वर्ग में नामांकित किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 7, 2014, 11:35

comments powered by Disqus