फ्रीडा पिंटो ने लड़कियों की शिक्षा का आग्रह किया

फ्रीडा पिंटो ने लड़कियों की शिक्षा का आग्रह किया

फ्रीडा पिंटो ने लड़कियों की शिक्षा का आग्रह कियासंयुक्त राष्ट्र : भारतीय अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर दुनिया भर में शिक्षा से महरूम छह करोड़ 60 लाख लड़कियों की शिक्षा सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है।

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के दूसरे वर्ष के उपलक्ष्य में संयुक्त राष्ट्र की बाल निधि, यूनीसेफ की ओर से प्रायोजित एक समारोह में ‘स्लमडॉग मिलेयनेयर’ की अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिला।

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि दुनिया की प्रत्येक लड़की को उनकी ही तरह शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिले, चाहे वह किसी भी स्थान या सामाजिक तबके से आती हों।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 12, 2013, 22:58

comments powered by Disqus