Last Updated: Wednesday, December 11, 2013, 11:03

मुंबई : अदाकारा कैटरीना कैफ ने कहा है कि वह अपने कथित प्रेमी रणबीर कपूर के साथ सगाई या शादी नहीं कर रही हैं, लेकिन उनकी शादी में नाचना जरूर चाहेंगी।
कैटरीना से जब उनके और रणबीर के संबंधों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं किसी से भी अभी शादी या सगाई नहीं कर रही। इसे आप तय मानिए। मैं किसी से भी शादी नहीं कर रही। मुझे नहीं पता कि शादी अगले 10 सालों बाद होगी या 20 सालों में।’ जब उनसे पूछा गया कि रणबीर की शादी यदि उनसे न हो तो उन्हें किससे शादी करनी चाहिए। इसपर कैटरीना ने कहा कि उन्हें अपनी पसंद की लड़की के साथ शादी करनी चाहिए।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह रणबीर की शादी में नाचना पसंद करेंगी तो कैटरीना ने कहा कि वह हाल ही में रिलीज हुई रणबीर की फिल्म ‘बेशरम’ के चर्चित गाने पर डांस करना पसंद करेंगी। करीना कपूर द्वारा एक टीवी चैट शो में उन्हें ‘भाभी’ कहकर पुकारे जाने के बारे में कैटरीना ने कहा कि ऐसा उन्होंने मजाक में कहा और इसे गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए।
करीना ने शो कॉफी विद करण पर फिल्मकार करण जौहर द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कैटरीना को अपनी ‘होने वाली भाभी’ बताया था। इस ऐपीसोड में करीना और रणबीर एक साथ नजर आए हैं। जब करीना की बातों के बारे में कैटरीना से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता। वे भाई-बहन हैं। वे एक दूसरे की टांग खींच रहे थे। वह सब मजाक में कहा गया था।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 11, 2013, 08:57