Last Updated: Friday, December 13, 2013, 15:27

मुंबई: बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कायम करने का इन दिनों चलन चल पड़ा है। लेकिन, सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि उनके लिए शाहरूख खान और आमिर खान की फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ना कोई मायने नहीं रखता।
सलमान ने यहां कल रात अपनी आने वाली फिल्म ‘जय हो’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहा कि मेरा मानना है कि फिल्म अच्छी होनी चाहिए। लोग फिल्म देखना चाहते हैं या नहीं इसके लिए फिल्म का प्रोमो लोगों के लिए निर्णायक कारक हो सकता है।’ उन्होंने कहा कि आज यह (फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड) 200 करोड़ रूपए, 300 करोड़ रूपए, 400 करोड़ रूपए हो सकता है लेकिन मैं इस तरह से नहीं देखता।
उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि हर किसी की फिल्म अच्छा करे ताकि फिल्मों का बाजार और फिल्म उद्योग फले फूले। सलमान की इस साल कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई जबकि शाहरूख ने इस साल ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी जबर्दस्त हिट फिल्म दी, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 226 करोड़ रूपए की कमाई की थी। आमिर की भी ‘धूम 3’ रिलीज होने को तैयार है। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 13, 2013, 15:27