मैं समीक्षकों के लिए काम नहीं करता: अनुपम खेर

मैं समीक्षकों के लिए काम नहीं करता: अनुपम खेर

मैं समीक्षकों के लिए काम नहीं करता: अनुपम खेरमुंबई : दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर कहते हैं कि उनके लिए समीक्षकों से ज्यादा उनके दर्शकों की राय मायने रखती है। उनकी हाल में रिलीज हुई फिल्म `टोटल सियापा` को बॉक्स ऑफिस पर समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली और न ही इससे पूर्व रिलीज हुई `गोरी तेरे प्यार में` को ही सराहा गया।

`सारांश`, `डैडी` और `मैंने गांधी को नहीं मारा` सरीखी फिल्मों में जबर्दस्त भूमिकाएं निभाने वाले अनुपम ने कहा, "मैं समीक्षकों के लिए काम नहीं करता। मैं अपने दर्शकों के लिए काम करता हूं। हर किसी को खुश कर पाना मुश्किल है, लेकिन मेरे लिए, जीवन एक यात्रा है न कि एक मंजिल।"

उनकी अगली फिल्म `गैंग ऑफ घोस्ट्स` है। अनुपम `ओ तेरी` फिल्म में भी नजर आएंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 16, 2014, 21:18

comments powered by Disqus