Last Updated: Sunday, March 16, 2014, 21:18
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर कहते हैं कि उनके लिए समीक्षकों से ज्यादा उनके दर्शकों की राय मायने रखती है। उनकी हाल में रिलीज हुई फिल्म `टोटल सियापा` को बॉक्स ऑफिस पर समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली और न ही इससे पूर्व रिलीज हुई `गोरी तेरे प्यार में` को ही सराहा गया।