बुलेट राजा की कमाई बढ़ाने के लिए सैफ का होना जरूरी था` । I have taken Saif in Bullet Raja to increase the earning: Tigmanshu

बुलेट राजा की कमाई बढ़ाने के लिए सैफ का होना जरूरी था`

बुलेट राजा की कमाई बढ़ाने के लिए सैफ का होना जरूरी था` नई दिल्ली : फिल्मकार तिग्मांशु धूलिया का कहना है कि उन्होंने अपनी आगामी एक्शन-क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘बुलेट राजा’ में सैफ अली खान को लिया क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर कमाई बढ़ाने के लिए फिल्म में एक सुपरस्टार का होना जरूरी था। ‘हासिल’, ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ और ‘पान सिंह तोमर’ जैसी फिल्में बना चुके 46 वर्षीय निर्देशक ने कहा कि बड़े बजट की फिल्मों में बॉलीवुड के ‘सितारों’ का होना जरूरी होता है।

तिग्मांशु ने बताया कि जब आप एक बड़े बजट की फिल्म पर काम करते हैं तो आप पर दबाव होता है कि आप इसमें एक ऐसा अभिनेता लें जो फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर चलवा सके। मुझे लगता है कि सैफ ही इस तरह के बजट के साथ न्याय कर सकते हैं। इसलिए हमें एक सितारा लेना ही था। सौभाग्य से, सैफ ने भी इसमें रूचि ली।

तिग्मांशु ने अपनी फिल्मों के लिए अक्सर गंभीर विषयों का चयन किया है लेकिन इस बार उन्होंने एक मसाला फिल्म लेकर आने का फैसला किया। तिग्मांशु ने कहा कि मैंने इससे पहले कभी ऐसी फिल्म नहीं बनाई है। ‘पान सिंह तोमर’ और ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ जैसी गंभीर फिल्मों की तुलना में यह एक मनोरंजक फिल्म है। ‘बुलेट राजा’ में एक व्यवसायिक फिल्म की वे सभी बातें हैं, जिनका आनंद आप सिनेमाघर में उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआत में मुझे इस बात का संदेह था कि क्या मैं इसे सफल बना भी पाऊंगा। अगर मैं किसी ऐसे व्यक्ति को इसमें लेता हूं, जो ऐसी फिल्म पहले कर चुका हो तो यह ज्यादा बड़ी चुनौती नहीं रहेगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 22, 2013, 11:33

comments powered by Disqus