Last Updated: Friday, September 28, 2012, 11:45
रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म `बर्फी` ने बॉक्स ऑफिस पर करीना कपूर अभिनीत `हीरोइन` को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया। बॉक्स ऑफिस पर कमाई को देखते हुए लगता है कि दर्शकों ने `बर्फी` में रणबीर के गूंगे बहरे की भूमिका को उनकी चचेरी बहन करीना की चमक दमक वाली फिल्म `हीरोइन` की तुलना में काफी पसंद किया है।