Last Updated: Saturday, February 15, 2014, 20:43

मुंबई : अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने साफ किया है कि फिल्म `शुद्धि` के लिए फिलहाल उनसे संपर्क नहीं किया गया है। हालांकि, अगर फिल्म निर्माता को ठीक लगा तो वह इसमें अभिनय करना पसंद करेंगी। अफवाहों पर यकीन करें तो फिल्म में दीपिका अभिनेत्री करीना कपूर की जगह लेने वाली थीं। फिल्म का निर्माण करन जौहर की फिल्म निर्माण कंपनी धर्मा प्रोडेक्शन के तहत होना है।
दीपिका ने शुक्रवार को यहां 59वें आइडिया फिल्मफेयर अवार्ड्स में पत्रकारों को बताया, "मुझे नहीं लगता कि `शुद्धि` के निर्माताओं को भी यह पता है कि फिल्म परियोजना में क्या चल रहा है। लेकिन हां, फिल्म के लिए फिलहाल मुझसे संपर्क नहीं किया गया है।"
दीपिका ने हालांकि कहा कि अगर फिल्मनिर्माता उनसे संपर्क करेंगे तो वह फिल्म को करना पसंद करेंगी।
`राम-लीला` में काम कर चुकीं अभिनेत्री ने कहा, "मैं वह फिल्म करना पसंद करूंगी लेकिन मुझे नहीं लगता कि करन मेरे पास ऐसी भूमिका लेकर आएंगे, जिसके बारे में वह सोचते हों कि मैं उसके साथ न्याय नहीं कर पाऊंगी।"
करन के धर्मा प्रोडेक्शन में बन रही `शुद्धि` का निर्देशन करन मल्होत्रा कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 15, 2014, 19:24