जो भी नरेंद्र मोदी कहेंगे वह मैं करूंगी : मल्लिका

जो भी नरेंद्र मोदी कहेंगे वह मैं करूंगी : मल्लिका

जो भी नरेंद्र मोदी कहेंगे वह मैं करूंगी : मल्लिकामुंबई: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सबसे योग्य कुंवारा करार देने वाली अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने कहा है कि यदि वह उनके शो `मेरे ख्यालों की मल्लिका` में आएंगे तो वह उनके लिए कुछ भी करेंगी।

यह कार्यक्रम सात अक्टूबर से लाइफ ओके पर आएगा और इसकी मेजबानी अभिनेता रोहित रॉय करेंगे। इस शो के माध्यम से अभिनेत्री अपने जीवनसाथी की खोज करेंगी। इसमें 30 युवक उनको लुभाने का प्रयास करेंगे।

यह पूछे जाने पर कि यदि मोदी इस कार्यक्रम में आते हैं तो वह उनके लिए क्या करेंगी, तो मल्लिका ने कहा कि जो भी वह कहेंगे मैं करूंगी। अपने शो की लांचिंग पर मल्लिका ने कहा कि मेरे लिए देश के सबसे योग्य कुंवारे नरेंद्र मोदीजी हैं।

यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में आपका क्या सोचना है तो मल्लिका ने कहा कि मुझे उनमें कोई रुचि नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 4, 2013, 19:25

comments powered by Disqus