टाइगर ने कहा- बाप-बेटे की टक्कर 23 मई को होगी

टाइगर ने कहा- बाप-बेटे की टक्कर 23 मई को होगी

टाइगर ने कहा- बाप-बेटे की टक्कर 23 मई को होगीनई दिल्ली: नवोदित अभिनेता टाइगर श्रॉफ को अपनी पहली फिल्म `हीरोपंती` का बेसब्री से इंतजार है। वह खुश होने के साथ ही थोड़े घबराए भी हुए हैं क्योंकि 23 मई को `हीरोपंती` के साथ बहुप्रतीक्षित फिल्म `कोचादैयां` भी रिलीज हो रही है, जिसमें उनके पिता जैकी श्रॉफ खलनायक की भूमिका में हैं। वर्ष 2012 से `हीरोपंती` के लिए तैयारी कर रहे टाइगर ने कहा कि सुपरस्टार रजनीकांत अभिनीत `कोचादैयां` में मेरे पिता भी हैं। वह उस फिल्म में खलनायक हैं। 23 मई को बाप-बेटे की टक्कर होगी।"

उन्होंने कहा कि मैं `कोचादैयां` में दोनों अभिनेताओं के अभिनय को लेकर घबराया हुआ हूं, लेकिन मैंने बहुत मेहनत की है इसलिए `हीरोपंती` को लेकर बहुत आश्वस्त हूं। उनकी चिकने चेहरे और संवरी भौंहो को लेकर भी बातें हो रही हैं, लेकिन वह कहते हैं कि रूप से ज्यादा प्रतिभा मायने रखती है। टाइगर ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मैं जो हूं, दर्शक उसी रूप में अपनाएं..मैं अपनी प्रतिभा साबित करना चाहता हूं। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 12, 2014, 09:28

comments powered by Disqus