Last Updated: Monday, May 12, 2014, 15:33
नवोदित अभिनेता टाइगर श्रॉफ को अपनी पहली फिल्म `हीरोपंती` का बेसब्री से इंतजार है। वह खुश होने के साथ ही थोड़े घबराए भी हुए हैं क्योंकि 23 मई को `हीरोपंती` के साथ बहुप्रतीक्षित फिल्म `कोचादैयां` भी रिलीज हो रही है, जिसमें उनके पिता जैकी श्रॉफ खलनायक की भूमिका में हैं।