Last Updated: Thursday, March 27, 2014, 15:37

मुंबई: बॉलीवुड की श्रीलंकाई अदाकारा जैकलीन फर्नाडीज ने हाल ही में दिल्ली में सलमान खान के साथ अपनी आगामी फिल्म `किक` की शूटिंग खत्म की है। जैकलीन ने कहा कि दिल्ली में शूटिंग के दौरान उन्होंने काफी लुत्फ उठाया । जैकलीन ने बुधवार को मुंबई में आयोजित `स्त्री शक्ति महिला पुरस्कार` समारोह के दौरान संवाददाताओं से कहा कि मैंने दिल्ली में बहुत लुत्फ उठाया। यह बहुत अलग है। वहां होने वाली शूटिंग का अनुभव भी अनोखा था।
उन्होंने आगे कहा कि मैंने वे जगहें देखीं, जो पहले कभी नहीं देखी थीं। यह वास्तव में बहुत अच्छा था। जैकलीन ने दिल्ली के कुछ व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया।
साजिद नाडियावाला निर्देशित `किक`, 2009 में आई तेलुगू फिल्म `किक` का हिंदी पुर्नसंस्करण है। फिल्म में तेलुगू फिल्मोद्योग के मशहूर अभिनेता रवि तेजा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। `किक` इसी साल जुलाई में प्रदर्शित होनी है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रणदीप हुड्डा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 27, 2014, 15:37