Last Updated: Wednesday, February 12, 2014, 19:26

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला का कहना है कि शाहरूख खान के साथ उनकी दोस्ती में कोई फर्क नहीं आया है और उन्हें जब भी जरूरत होगी सुपरस्टार उनके पास होंगे। बॉलीवुड की फिजां में ऐसी खबरें हैं कि जूही और शाहरूख, जो कभी बहुत करीबी दोस्त हुआ करते थे, की दोस्ती में दरार आ गई है। जूही ने इन खबरों को गलत बताते हुए कहा कि शाहरूख अब भी उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं।
जूही ने कहा, ‘‘यह (दोस्ती) टूटती या कमजोर नहीं होती। हम अपने जीवन में व्यस्त होते जाते हैं। जैसे आज माधुरी दीक्षित और मैं चूंकि एक ही फिल्म में काम कर रहे हैं, इसलिए एक दूसरे से मिल पाते हैं। फिर वह ‘झलक दिखला जा’ में व्यस्त हो जाएंगी और मैं अपने काम में मसरूफ हो जाउंगी। कोई नहीं जानता कि फिर हम कब और कहां मिल पाएंगे।’’
जूही ने कहा, ‘‘अगर मुझे किसी चीज की जरूरत हो और मैं शाहरूख को फोन करूं तो मैं जानती हूं कि वह पलक झपकते ही मेरे पास पहुंच जाएगा, लेकिन इससे उसे दिक्कत होगी, क्योंकि वह बहुत व्यस्त है, इसलिए मुझे उसका समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है।’’ जूही ने इस बात पर हैरानी जताई कि लोग उसकी और शाहरूख की दोस्ती पर सवाल क्यों उठाते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं सोचती हूं कि ऐसा क्यों होना चाहिए। मुझे लगता है कि इस बात का फैसला लोगों पर छोड़ देना चाहिए कि वह किससे दोस्ती रखना चाहते हैं और किससे नहीं।’’ हालांकि जूही इस बात से परेशान नहीं हैं कि लोग उनके और शाहरूख की दोस्ती के टूटने की अफवाहें उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ऐसा क्यों कहा गया। दोस्ती है और सबके बीच दोस्ती होनी चाहिए।’’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 12, 2014, 19:23