Last Updated: Monday, May 26, 2014, 14:59

चेन्नई : अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन को नवोदित फिल्म निर्देशक सौंदर्या रजनीकांत अश्विन ने अपने सुपरस्टार पिता रजनीकांत की फिल्म `कोचादियान` की एक निजी स्क्रीनिंग में आने का न्यौता दिया था। स्क्रीनिंग में सौंदर्या ने हासन का व्यक्तिगत तौर पर स्वागत किया। फिल्म की स्क्रीनिंग यहां रविवार को रखी गई थी।
कमल के मैनेजर ने रविवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा कि उलागनयागन (कमल) अब `कोचादैयां` देख रहे हैं। सौंदर्या रजनी ने मान दिया। कमल तमिल फिल्म `उत्तम विलन` की शूटिंग में व्यस्त थे। रजनीकांत की बेटी द्वारा स्वयं निमंत्रण देने पर उन्होंने `कोचादैयां` देखने के लिए समय निकाला।
स्क्रीनिंग में कमल `विश्वरूपम` फिल्म की सह-अभिनेत्री पूजा कुमार के साथ पहुंचे। एक सूत्र ने बताया कि कमल को फिल्म बहुत पसंद आई। उन्होंने पहली फिल्म में इतना साहसी प्रयोग करने के लिए सौंदर्या को व्यक्तिगत तौर पर बधाई दी। `कोचादियान` 23 मई को रिलीज हुई। फिल्म को रिलीज के समय दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 26, 2014, 14:59