`क्वीन` में कंगना की बेहतरीन अदाकारी: अरबाज

`क्वीन` में कंगना की बेहतरीन अदाकारी: अरबाज

`क्वीन` में कंगना की बेहतरीन अदाकारी: अरबाजमुंबई : अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल में रिलीज हुई फिल्म `क्वीन` में अपने जबर्दस्त अभिनय के बूते पूरे बॉलीवुड को अपना गुलाम बना लिया है। उनके गुलामों की इस सूची में अभिनेता-फिल्मनिर्देशक अरबाज खान भी शामिल हो गए हैं। अरबाज ने कंगना को एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री बताया।

यहां सोमवार को `क्वीन` की विशेष स्क्रीनिंग के मौके पर 46 वर्षीय अभिनेता-निर्देशक ने कहा, "मैं उनसे व्यक्तिगत तौर से मिलने और बधाई देने जा रहा हूं। वह इस फिल्म में बेजोड़ हैं, बिल्कुल सहज लग रही हैं। वह बहुत प्रतिभाशाली और गुणी हैं। इस फिल्म में आप उन्हें स्वयं को निखारते देख सकते हैं। वह बेहद प्रीतिकर और देखने योग्य हैं। यह एक खूबसूरत फिल्म है। उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि यह हाल में देखी फिल्मों में से सर्वश्रेष्ठ है।

अरबाज ने कहा कि यह एक लाजवाब और बेहतरीन फिल्म है। कंगना ने बहुत बढ़िया काम किया है। विकास बहल निर्देशित `क्वीन` को बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 11, 2014, 16:45

comments powered by Disqus