Last Updated: Wednesday, December 18, 2013, 11:36
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: खबरों के मुताबिक करण जौहर की फिल्म शुद्धि में अब करीना कपूर की जगह दीपिका को लेने का फैसला किया गया है। पहले ऐसी खबरें थी कि इस फिल्म के लिए करीना को साइन किया गया हैं।
रितिक और करीना 12 साल पहले फिल्म कभी खुश कभी गम में एक साथ दिखाई दिए थे, इसके बाद दोनों कभी साथ नहीं आए। फिर यह कहा जाने लगा कि दोनों फिल्म शुद्धि में दिखाई देंगे। लेकिन अब खबर है कि करीना कपूर की फिल्म गोरी तेरे प्यार में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाने के बाद फिल्म के निर्देशक करण मल्होत्रा ने फिल्म के लिए दीपिका का नाम तय किया। सूत्रों के मुताबिक फिल्म के रोल के लिए दीपिका को अप्रोच किया गया है। हालांकि यह कहा जा रहा है कि दीपिका की तरफ से अभी अंतिम निर्णय आना बाकी है।
शुद्धि बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है, जो 150 करोड़ की लागत से बनेगी। गौर हो कि दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री हैं जिनकी चार फिल्में 2013 में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है।
First Published: Wednesday, December 18, 2013, 10:26